Tuesday, February 11News That Matters

अभी-अभीः उत्तराखंड में यहां हुई तीन कारों की भीषण टक्कर, गाडियों के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार 6 लोग जख्मी

उधमसिंह नगर के काशीपुर में रविवार को तीन गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत हुई. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में से 5 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

रविवार को काशीपुर के रामनगर रोड पर ग्राम धनौरी के निकट हाईवे पर रामनगर से आ रही तेज तीन कारों की आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कारें सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे से बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग तुरंत रेस्क्यू में जुट गए. इस बीच सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

घायलों में रामनगर निवासी 50 वर्षीय विक्रांत सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह, दिल्ली निवासी 45 वर्षीय ममता बिष्ट पत्नी विक्रांत सिंह, दिल्ली निवासी 27 वर्षीय सन्नी अरोरा पुत्र स्व. त्रिलोक कुमार, दिल्ली निवासी 23 वर्षीय विजय पुत्र राकेश ग्रोवर और दिल्ली निवासी कशिश पुत्री नरेन्द्र कुमार व एक अन्य शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *