उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, स्वामी यतीश्वरानंद समेत अन्य ने शपथ ग्रहण की।
धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे कम उम्र के सीएम बन गए हैं। बता दें, इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने संबंधी प्रस्ताव सौंपा। धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे।
वहीं इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा था कि शाम 5 बजे नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल को शपथ के लिए निमंत्रण आ चुका है. बताया जा रहा तीरथ सरकार में मौजूद सभी मंत्री धामी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।