एसपी सिटी कार्यालय में युवक का हंगामा ,पुलिस बनी मूक दर्शक

 

हल्द्वानी में ससुरालियों के उत्पीड़न का शिकार हुई एक बहन को इंसाफ न मिलने से परेशान मृतका का भाई पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन पहुंच गया, एसपी सिटी और सीओ हल्द्वानी के कार्यालय में युवक ने जमकर हंगामा काटा, और अपने फोन से सोशल मीडिया पर लाइव भी किया 

 

लेकिन पुलिस कर्मी मूक दर्शक बने रहे ,युवक अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार और पुलिस से गुहार लगा रहा है, कमल का कहना है कि उसकी बहन की शादी 2013 में गौलापार क्षेत्र के रहने वाले गौरव बेलवाल के साथ हुई थी। ससुराल वाले अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। बीते 28 जून 2020 को मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में उसकी बहन पुष्पा बेलवाल को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद 5 जुलाई 2021 को बरेली के एक निजी अस्पताल में उसकी बहन की मौत हो गई। भाई कमल का आरोप है की बहन के साथ मारपीट होने से पहले भी पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर उसके द्वारा कॉल की गई थी बावजूद इसके चोरगलिया थाना पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस ने लेटलतीफी और लापरवाही की है, मृतका के भाई का कहना है कि जब तक उनकी बहन को इंसाफ नहीं मिलता तब तक उसकी लड़ाई जारी रहेगी, उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश सचिव के दवाब में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है पुष्पा के भाई का आरोप है कि पुलिस उनका लगातार उत्पीड़न कर रही है हंगामे के दौरान सीओ कार्यालय में पुलिसकर्मी युवक को लाख समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन युवक समझने को तैयार नहीं हुआ , युवक ने मृतक बहन के ससुरालवालों और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की है।युवक UPSC की तैयारी कर रहा है , इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हुआ । इससे उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा होता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here