Wednesday, March 26News That Matters

बेनर पोस्टर की राजनीति करने वाले कांग्रेस नेताओं को हर दा की सीधी बात

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की नसीहत सुन लो उन सब पर निशाना साधा है जो बेनर पोस्टर की राजनीति करते है हर दा ने कहा है  कि

हम सबको मिलकर 2022 में की विजय के लिए काम करना है। केवल अध्यक्ष पद पर चेहरा बदला है, नेतृत्व आज भी वही पुराना है। इसलिये अपने पोस्टरों में, अपने व्यवहार में सभी नेताओं को महत्त्व दें। नेतृत्व एक दिन में नहीं बनता है, एक पोस्टर से न बनता है, न बिगड़ता है, हां पार्टी का वातावरण जरूर इससे बिगड़ता है। इसलिए हमारा कोई सहयोगी #पार्टी का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास अपने काम से जाने में भी और अनजाने में भी न करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *