Tuesday, February 4News That Matters

विधानसभा में विपक्ष ने सरकार से की पुलिस कर्मियों का 4600 ग्रेड पे जारी करने की मांग तो जाने क्या बोले मुख्यमंत्री धामी

विधानसभा में विपक्ष ने सरकार से की पुलिस कर्मियों का 4600 ग्रेड पे जारी करने की मांग तो जाने क्या बोले मुख्यमंत्री धामी

नियम 58 में उपनेता विपक्ष करण माहरा ने उठाया मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता करन मेहरा सहित विपक्ष के विधायकों ने उठाया मुद्दा

विपक्ष ने सरकार से की पुलिस कर्मियों का 4600 ग्रेड पे जारी करने की माग

राज्य गठन के बाद भर्ती हुए पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे घटाकर किया जा रहा है 2800

सरकार की तरफ से उपसमिति के अध्यक्ष, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया जवाब

कहा_ तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय हुए थे आदेश

भाजपा सरकार कर रही है उसमें सुधार

मंत्री मंडल की उपसमिति में विचाराधीन है मामला

समिति की रिपोर्ट के बाद होगा ग्रेड पे पर निर्णय

सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के विधायकों का सदन में हंगामा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा सत्ता पक्ष कर रहा है विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास

कहा सत्ता आती है चली जाती है लेकिन सदन में परम्पराओं का निर्वाह सभी को करना चाहिए

नेता प्रतिपक्ष ने कहा गम्भीर विषय पर हंसी मजाक, शेयर शायरी गलत बात

नेता सदन पुष्कर सिंह धामी का सदन में ग्रेड पे मामले पर आया जवाब

कहा_उपसमिति ने काफी किया ग्रेड पे को लेकर रिपोर्ट की है तैयार

पुलिसकर्मियों ने कोविड काल में किया है बेहतर काम

मुझसे पुलिस परिजनों ने की है कई बार मुलाकात

सरकार राज्यहित में बिना कहे निर्णय लेने को है तैयार_ मुख्य्मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *