उत्तराखंड में बारिश की वजह से 100 से अधिक सड़कें बंद तो कहियो को खोला गया.

उत्तराखंड में बारिश की वजह से 107 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से राज्य के आठ राज्य मार्ग बंद हैं जबकि बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं। लोनिवि के एचओडी अयाज अहमद ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए 244 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि सड़कों को लगातार खोलने के प्रयास चल रहे हैं लेकिन बारिश की वजह से मलबा आने से सड़कें अलग अलग स्थानों पर बंद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को ही राज्य की 62 सड़कों को यातायात शुरू कराया गया है।

प्रमुख बंद सड़कें
धौंतरी- कमद- अयांरखाल मार्ग, कर्णप्रयाग- नौटी- पैठाणी मार्ग, खिर्सू- खेड़ाखाल- कांडई- खांकरा मार्ग, मयाली- गुप्तकाशी मोटर मार्ग, गुप्तकाशी- कालीमठ- कोटमा- जाल- चौमासी राज्य मार्ग, चकराता- लाखामंडल सड़क, दारागाड- त्यूनी मोटर मार्ग प्रमुख हैं आगे इस पर अपडेट जारी रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here