उत्तराखंड में 481 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार में 335 तो देहरादून में 66 कंटेनमेंट जोन।

0
313

देहरादूनः उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 949 मरीज मिले। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 46281 मामले हो चुके हैं। इसके साथ ही 10856 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 1007 लोग ठीक हुए। कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों की संख्या 34649 हो चुकी है।

 

प्रदेश में अभी तक 566 लोगों की मौत हो चुकी है।  शनिवार को 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई। जिसमें 3 एम्स, 1 सुशीला तिवारी, 2 दून मेडिकल कॉलेज और 5 मैक्स अस्पताल में मौतें हुईं। शनिवार को 11315 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए। उत्तराखंड में रिकरवी रेट बढ़कर 74.87% हो गयी है।

 

शनिवार को देहरादून से 295 कोरोना पॉजिटिव मिले। तो हरिद्वार से 178, पौड़ी 80, उत्तरकाशी 59, टिहरी 12, बागेश्वर 2, नैनीताल 65, पिथौरागढ़ 48, उधमसिंह नगर 63, रुद्रप्रयाग 3, चंपावत 37 और में चमोली में 15 मरीज संक्रमित मिले। तो वहीं देहरादून में 66, उत्तरकाशी में 13, उधम सिंह नगर में 10, टिहरी में 11, हरिद्वार में 335 और नैनीताल में 19, पौड़ी में 17 कंटेंटमेंट जोन हैं। उत्तराखंड में अभी भी 481 कंटेनमेंट जोन है।

2020.09.26 Health Bulletin (1)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here