सनेह मल्ली निवासी सोनाली बिष्ट का एयर फोर्स में फ्लाइंग अफसर के तौर पर
चयन होने पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह ने शनिवार शाम को उनके आवास पर
पहुंचकर सोनाली को बधाई दी।

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सनेह मल्ली निवासी रिटायर्ड सैनिक हसवंत
सिंह बिष्ट के आवास पर पहुंचकर एयर फोर्स में फ्लाइंग अफसर के तौर पर चयन
होने पर उनकी बेटी सोनाली बिष्ट को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटियां आज
हर क्षेत्र में बेटों से आगे हैं। उन्होंने सोनाली की सफलता पर खुशी
व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी सोनाली से प्रेरणा
लेकर सेना में जाकर देश सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर पार्षद धीरज नेगी, दीपक पांडे, मुन्नालाल मिश्रा वन मंत्री के , मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाईं समेत कई अन्य मौजूद रहे।