देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। अब देहरादून के एक बड़े कार्यालय में कोरोना ने दस्तक दी है।मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के कार्यालय में तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इसके बाद से सभी अधिकारी- कर्मचारियों के लिए थर्मल स्कैनिंग को अनिवार्य किया गया है।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद MDDA उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने कार्यालय को शनिवार यानि 19 दिसम्बर को कार्यालय बंद करने का आदेश जारी किया है। कार्यालय कोई बंद के दौरान सेनेटाईज किया जायेगा। साथ ही आदेश में कहा गया कि, पिछले एक हफ़्ते में जो भी स्टाफ़ इन अधिकारियों के सम्पर्क में आया हो वो अपनी जाँच कराए।