यमकेश्वर इंटर कालेज के युवा और लोकप्रिय प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला ने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात इण्टर विज्ञान वर्ग की सवित्त मान्यता दिलवाने हेतु मागा विशेष सहयोग

 

 

उत्तराखण्ड के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के यमकेश्वर इंटर कालेज के युवा और लोकप्रिय प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इण्टर कॉलेज यमकेश्वर पौडी़ गढ़वाल में इण्टर विज्ञान वर्ग की सवित्त मान्यता दिलवाने हेतु विशेष सहयोग मांगा

आपको बता दे कि योगी अपनी जन्म भूमि यमकेश्वर में दो दिन तक मौजूद रहे और हर आम से लेकर ख़ास लोगो ने उनसे मुलाकत की ..
इसी बीच इण्टर कॉलेज यमकेश्वर पौडी़ गढ़वाल के कर्मठ ,ईमानदार प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इण्टर कॉलेज यमकेश्वर पौडी़ गढ़वाल में इण्टर विज्ञान वर्ग (भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, गणित एवं जीव विज्ञान) की सवित्त मान्यता दिलवाने हेतु विशेष सहयोग मांगा.
बता दे कि इस संबंध में प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला ने तीन पत्र सीएम योगी को दिए,जिनमें पहला पत्र तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के दिनांक 16/03/2015 का सवित्त विज्ञान वर्ग की मान्यता दिए जाने संबंधी लिखित सहमति पत्र
दूसरा अनुसचिव प्रकाश तिवारी उत्तराखण्ड शासन के दिनांक 13 अप्रैल 2015 का निदेशक महोदय को सम्बोधित एवं आवश्यक कारर्वाई हेतु पत्र
एवं तीसरा निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा का मुख्य शिक्षा अधिकारी पौडी़ गढ़वाल को दिनांक 24 अप्रैल 2015 का आवश्यक कारर्वाई हेतु सम्बोधित पत्र भी साक्ष्य रूप में दिए.
इसके साथ ही पूरे उत्तराखण्ड के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की दुर्दशा सुधारने के लिए भी आशीर्वाद मांगा.
सीएम योगी ने मनमोहन सिंह रौतेला के सभी पत्रों पर आवश्यक,शीघ्र और ठोस कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया है.

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here