नैनीताल:पति ले आया साली के बेटे को भी घुमाने तो पत्नी ने की नैनीझील में कूदने की कोशिश
नैनीताल में दिल्ली निवासी महिला पर्यटक ने सोमवार को नैनीझील में कूदने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और पुलिस ने उनको समझा बुझाकर शांत किया।
नैनीताल पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी एक दंपत्ती अपने दो बच्चों और एक रिश्तेदार के बच्चे के साथ घूमने नैनीताल आए था। तल्लीताल बस स्टेशन में महिला की अपने पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उसने पति को पीटना शुरू कर दिया। इधर, राहगीरों की शिकायत पर पुलिस सभी को चौकी में ले आई। महिला ने बताया कि वह अपनी बहन से बात नहीं करती लेकिन उसका पति उसकी बहन के बेटे को नैनीताल ले आया। वहीं पति ने बताया कि वह पत्नी की मर्जी से साली के बेटे को भी घुमाने लाया था लेकिन उसने नैनीताल में हंगामा कर दिया। पुलिस दोनों को समझा रही थी कि तभी महिला ने झील में कूदने के लिए दौड़ लगा दी। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को रोक लिया। महिला के बच्चों और पति ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस परिवार को थाने ले गया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला की काउंसलिंग कर महिला को परिवार के साथ वापस भेज दिया है।