देवभूमि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी का भ्रष्टाचार पर प्रहार

भ्रष्टाचारी ठेकेदार! और  कांग्रेस नेता के नाम से फेमस जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ब्लैक लिस्ट

धामी का प्रहार और
ठेकेदार ब्लैक लिस्ट..

ग्रामसभा का गला घोटने वाला ठेकेदार ब्लैक लिस्ट! 

आरोप था कि ठेकेदार ओर कांग्रेस नेता के नाम से फेमस संजय डबराल जिला पंचायत सदस्य ने किया था भ्रष्टाचार ..! 

अब पहाड़ करे पुकार…
धामी जी सलाखों के पीछे भेजो भ्रष्टाचारी…!

 

हमने आपको बीते दिनों पहले बताया था ओर कहा था कि आरोप था कि  पौड़ी जिले के जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल उर्फ़ मिंटू…पर भ्रष्टाचार का 

 आरोप लगा था कि इन्होंने भ्रष्टाचार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना के तहत कळजीखाल के नलई गांव में कागजों में 140 से अधिक कनेक्शन बाट दिए. जब कि गांव में महज 40 कनेक्शन लगे

पौड़ी गढ़वाल में कांग्रेसी नेता के नाम से फेमस संजय डबराल जिन्होंने कनेक्शन देने का काम ठेके पर लिया…..ओर गांव वालो के घर घर नल और नल में पानी तो पहुंचाया नहीं मगर फर्जी वड़ा कर कुछ लोगो के साथ  मिलीभगत कर लाखों पैसे निगल लिए….:  जिसके बाद कांग्रेसी नेता नाम से फेमस और ठेकेदार संजय मिंटू डबराल सहित इंजीनियर से योजना में गबन के 15 लाख की वसूली की जा रही है

क्योंकि इन्होने जल जीवन मिशन के तहत महज कागजों में कनेक्शन देकर सरकारी पैसे का गबन कर डाला..
बता दें कि इनकी शिकायत सामने आने पर ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने बीडीओ को जाँच के निर्देश दिए थे ओर जाँच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी
अब खबर है कि कांग्रेसी नेता के नाम से फेमस और ठेकेदार संजय मिंटू डबराल को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है…
इसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली ओर मुख्यमंत्री धामी से फिर गुहार लगाई है कि मुख्यमंत्री  भ्रष्टाचारियों की जगह सलाखों के अंदर हे… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल हर घर जल को पलीता लगाने वालों को सलाखों के अंदर पहुंचाये..
ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार का दुस्साहस ना कर सके और ना ही पहाड़ के लोगों के साथ छलावा करे.. और ना ही भ्रष्टाचार…

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here