Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंड में हेडफोन लगाकर गाने सुन रहे थे सहायक लेखाकार, अचानक हुआ ब्लास्ट और हो गई मौत दुःखद , पूरी ख़बर

उत्तराखंड में हेडफोन लगाकर गाने सुन रहे थे सहायक लेखाकार, अचानक हुआ ब्लास्ट और हो गई मौत

ख़बर उत्तराखंड
बता दे कि हरिद्वार में उद्यान विभाग में तैनात और वर्तमान में कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार का कार्य संभाल रहे कर्मचारी हेडफोन फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही कर्मचारी के निधन पर अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। 
जानकारी अनुसार
सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के मुताबिक मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर निवासी संजय शर्मा (38) हरिद्वार के उद्यान विभाग में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात थे। फिलहाल वह कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार के पद पर काम कर रहे थे।
रविवार की रात 12 बजे संजय बड़ा हेडफोन लगाकर मोबाइल पर गाने सुन रहे थे। इस बीच उनकी मां को ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद संजय की मां ने आसपास देखा, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। बाद में वह संजय के कमरे में गईं तो देखा कि कान पर लगा हुआ हेडफोन फटा हुआ है। 
ओर हेडफोन की बैटरी फटने से संजय की गर्दन में बायीं ओर घाव बना था। इसके बाद गंभीर अवस्था में संजय को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक संजय का एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ टीवी देख रहे थे, जबकि संजय की पत्नी मायके गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। सोमवार को संजय का अंतिम संस्कार कनखल श्मशान घाट पर किया गया। वहीं, एचआरडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संजय के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

हेडफोन न बन जाए जान का दुश्मन 

अगर आप भी खाली वक्त गुजारने के लिए कान पर हेडफोन लगाकर घंटों गाने सुनते हैं या गेम खेलते हैं तो सतर्क हो जाएं। सिडकुल, लेबर कॉलोनी निवासी उद्यान विभाग के लेखाकार संजय शर्मा की हेडफोन की बैटरी फटने से हुई मौत से सतर्कता बरतने की जरूरत है। एक्सपर्ट का मानना है कि लोकल और लंबे समय तक हेडफोन के इस्तेमाल से बैटरी फटने की संभावना बढ़ जाती है। 

कोरोनाकाल में अधिकतर लोग मोबाइल पर समय बिताते हैं। लंबे समय तक गेम खेलने, गाने सुनने या बात करने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हेडफोन प्रयोग करते हैं। इससे न केवल कानों की सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है, बल्कि बैटरी फटने से हादसा भी हो सकता है। मोबाइल एक्सपर्ट अनिल कपूर बताते हैं कि मोबाइल, हेडफोन, ब्लूटूथ में हीलियम वाली बैटरी का भी प्रयोग होता है, जो स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।  

यह रखे सावधानी
– ब्लूटूथ, ईयरफोन और हेडफोन का लगातार इस्तेमाल न करें। 
– ब्लूटूथ वाले ईयरफोन बिल्कुल इस्तेमाल न करें। 
– पढ़ाई के दौरान तारों वाली ईयरफोन का इस्तेमाल करें। 
– ब्लूटूथ को पॉकेट में रखें, जब फोन आए तभी कान में लगाएं। 

हेडफोन के फटने के दो कारण हो सकते हैं। हेडफोन की पीसीबी का स्क्रू बैटरी से टच होने से बैटरी फट सकती है। लगातार हेडफोन का इस्तेमाल होने से कई लोग चार्जिंग लगाकर ही गाने सुनते और गेम खेलते हैं। ऐसे में बैटरी गर्म होने से फट सकती है। हीलियम वाली बैटरी का फटने की अधिक संभावना रहक़ती है। हेडफोन की रिपेयरिंग में कई बार लोकल बैटरी डाली जाती है, जिसके गर्म होने पर फटने का खतरा अधिक होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *