31 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.. बाबा रामदेव के यहां चल रहे दीक्षा समारोह मैं भी कर सकते शिरकत ..

0
271
  • 31 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.. बाबा रामदेव के यहां चल रहे दीक्षा समारोह मैं भी कर सकते शिरकत ..

भारत के पुराने शिक्षण संस्थानों में से एक उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय इस वर्ष अपना 113 वां दीक्षांत समारोह 31 मार्च को आयोजित करने जा रहा है। जिसमें देश की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हेांगे।

विवि के कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छात्र छात्राओं केा उपाधि और मेडल देकर सम्मानित करेंगे। वहीं इस दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह (सांसद लोकसभा बागपत) करेंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वही बताया जा रहा है कि विवि के पूर्व में सम्पन्न हुए दीक्षांत समारोह में देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृह मंत्रीरी,विभिन्न शिक्षाविद व कई उच्च कोटि के विद्वतजन प्रतिभाग कर चुके है

वही योग गुरु स्वामी रामदेव के 29वें संन्यास दिवस पर पतंजलि संन्यास आश्रम के तत्वावधान में 31 मार्च तक 10 दिवसीय संन्यास दीक्षा महोत्सव शुरू हो गया है। राम नवमी पर 40 बालकों और 60 बालिकाओं को बाबा रामदेव संन्यास की दीक्षा देंगे। 500 युवाओं को आचार्य बालकृष्ण ब्रह्मचर्य की दीक्षा देंगे।

इस दीक्षा समारोह में 31 मार्च क़ो सरसंघ चालक मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि भाग लेंगे।
साथ ही हरिद्वार में गृहमंत्री अमित शाह.. विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे..

इन सभी पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्री और अन्य भाजपा के पदाधिकारी रह सकते हे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here