पौड़ी जिले के नोगांव में शुक्रवार देर रात भारी बारिश और भूस्खलन से दो गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि इसमें हादसे में 45 बकरियां दबकर मर गई नौगांव विकासखंड खिरसू् तहसील चौकीसेण से दो गौशाला जमीन दोष हो गई अतिवृष्टि के कारण आपदा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के गांव में भूस्खलन हो गया भूस्खलन की चपेट में दो गौशाला आ गई जिसके चलते बकरियां दब गई कुछ अन्य पशुओं की मरने की बात भी सामने आई है घटनास्थल पर अधिकारी पहुंच चुके हैं मवेशियों को मलबे से निकाला जा रहा है
आपदा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिए हैं आपदा मंत्री ने कहा कि इस आपदा से हुए पशुधन सहित अन्य नुकसान के लिए प्रभावित को हरसंभव की मदद की जाए साथ ही मुआवजा भी दिया जाएगा

चारधाम में बदरीनाथ हाईवे आज शनिवार को तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे मशीनों को काम करने का समय नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे ने शुक्रवार को चारधाम का निरीक्षण कर प्रभावित क्षेत्र के स्थायी ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हाईवे शनिवार तक खुल पाएगा। वहीं मार्ग बंद होने के कारण हाईवे पर वाहनाें की लंबी कतार लगी हुई है।
श्रीनगर से करीब सात किलोमीटर दूर चारधाम में गुरुवार सुबह पांच बजे से अवरुद्ध है। यहां लगभग 100 मीटर मार्ग क्षतिग्रस्त है। प्रभावित क्षेत्र में 100 मीटर ऊपर से लगातार पत्थर गिर रहे हैं।