पौड़ी जनपद के बीरोंखाल क्षेत्र में बैजरो के समीप एक रोड रोलर अचानक से अनियंत्रित होकर पास की न्यार नदी में गिर गया इस हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार ज्ञात हुवा है कि रोड रोलर चालक जिसकी उम्र 40 वर्ष है सड़क डामरीकरण के कार्य से आज शाम लौट रहा था तभी एक व्यक्ति ने रोड रोलर चालक से पास के गांव उसे छोड़ने के लिये लिफ्ट मांगी लेकिन कुछ ही दूरी पर ये हादसा हो गया और रोड रोलर गहरी खाई में न्यार नदी के समीप जा गिरा जिसमे दोनो व्यक्ति घायल हो गए ।

वही दोनों व्यक्तियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्रशासन की मदद से भर्ती कराया गया हालांकि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने के कारण यहां घायलो को जिन्हें हादसे में चोट आई है इन्हें एक्स-रे की सुविधा स्वास्थ केंद्र में नही मिल पाई इस कारण अब घायल व्यक्तियों को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैं जहां इनका उपचार किया जा रहा है।