Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंडः गैराज में मिला खून से लथपथ शव, गेट पर था ताला, अंदर से आ रही थी बदबू,पहाड़ में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड में खौफनाक मामला सामने आया है। उधमसिंह नगर के काशीपुर में फुटवियर कारोबारी के गैराज में एक शव बरामद हुआ है. गैराज स्वामी के चालक द्वारा गैराज से कार निकालने पर घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक की पहचान जाकिर हुसैन राजमिस्त्री के रूप में की है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय जाकिर हुसैन राजमिस्त्री का काम करता था. 18 जून की शाम वह घर से अपने साढू काजीबाग निवासी रईस के घर दावत खाने के लिए निकला था. दावत खाने बाद वापस घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिवार वालों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी.

सड़ा-गला अवस्था में मिला शव

इस दौरान सोमवार को काजीबाग स्थित फुटवियर कारोबारी के गैराज में रईस का सड़ा-गला शव मिला. घटना का पता तब चला जब गैराज स्वामी का चालक कार निकालने पहुंचा. बरामदे में कुर्सी से लेकर फर्श तक खून ही खून फैला था. बाद में गैराज में बने एक छोटे कमरे को खोला गया तो उसमें जाकिर का शव पड़ा था. सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को हत्या के एंगल से जांच कर रही है.

बंद गैराज के अंदर कैसे पहुंचा जाकिर

एसपी प्रमोद कुमार के मुताबिक गैराज स्वामी का कहना है कि उन्होंने 16 जून को गैराज खोला था. इसके बाद 5 दिन तक गैराज बंद था. अब पुलिस के सामने सबसे पहला सवाल यही है कि गैराज अगर 16 जून से बंद था तो जाकर अंदर कैसे पहुंचा. दूसरा सवाल यह है कि जाकिर आखिर बंद गैराज में क्या करने गया था. उसके साथ यह घटना कैसे हुई.

बंद कमरे ताला किसने तोड़ा

फर्श पर फैले खून से हत्या किए जाने की पुष्टि हो रही है. पुलिस भी हत्या मानकर ही जांच कर रही है. कोतवाली पुलिस को गैराज के स्वामी ने बताया कि जिस कमरे में जाकिर की लाश मिली उस कमरे में भी बाहर से ताला लगा था. लिहाजा ताला तोड़कर शव को अंदर रखा गया.

हत्या के एंगल से जांच

एसपी प्रमोद कुमार का कहना है कि फर्श पर बिखरे खून को देखकर हत्या की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. पुलिस जांच में जुटी हुई है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना से पर्दा उठाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *