Friday, March 14News That Matters

पिथौरागढ़: में दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी साइकिल, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, परिजनों में कोहराम

पिथौरागढ़: में दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी साइकिल, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, परिजनों में कोहराम

खबर (पिथौरागढ़) गणाईगंगोली से

बता दे कि  भाटगाड़ से ट्यूशन पढ़कर साइकिल पर घर लौट रहे दो किशोर जोलियाखेत के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे किशोर को चिकित्सकों ने जांच के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

बृहस्पतिवार को जीआईसी के छात्र थकलानी पभ्या निवासी सुमित कुमार (16) पुत्र प्रकाश चंद्र और तनिस कुमार (15) पुत्र शंकर लाल भाटगाड़ से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान जोलियाखेत के पास तीव्र मोड़ पर वे साइकिल पर नियंत्रण नहीं रख सके और साइकिल से छिटककर 200मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तनिस गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने तनिस को गहरी खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया। फार्मासिस्ट कमल वर्मा ने बताया कि तनिस के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। सुमित की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुमित कक्षा 11 में पढ़ता था जबकि तनिस कक्षा नौ का छात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *