Sunday, May 11News That Matters

उत्तरखंड : पत्नी से ऐसा भी क्या विवाद हो गया था जो आपने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा डाली (इलाज जारी )

उत्तरखंड : पत्नी से ऐसा भी क्या विवाद हो गया था जो आपने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा डाली (इलाज जारी )

अल्मोड़ा


 

खबर दुःखद है बता दे कि पत्नी से झगड़े में पति ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली। आग की चपेट में आकर पति 40 प्रतिशत झुलस गया। लपटों में उसे घिरा हुआ देख पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। झुलसी हुई हालत में उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सेराघाट के ग्राम खटबे नाली निवासी हरीश चंद्र दुर्गापाल (34) पुत्र पूरन चंद्र दुर्गापाल का बृहस्पतिवार की सुबह किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने आवेश में आकर आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोग वहां जमा हो गए और उसे 108 की मदद से जिला अस्पताल अल्मोड़ा लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। अस्पताल के डॉ. अनुज साह ने बताया कि हरीश 40 प्रतिशत झुलसा हुआ था। उसके दोनों हाथ, छाती समेत शरीर के कई हिस्सों ने आग पकड़ ली थी। इधर एसआई पूनम रावत समेत पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पूछताछ में घरेलू विवाद को कारण बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *