Sunday, January 19News That Matters

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के बैठक की

मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है। बल्कि उसकी यश और कीर्ति भी बढ़ रही है

हरबर्टपुर और डीडीहाट में जल्द खुलेंगे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय: मंत्री गणेश जोशी

सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक ये दिए निर्देश

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के बैठक की

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूर्व सैनिकों शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है: जोशी

मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग में रिक्त पदों की शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने के भी निर्देश दिए

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के बैठक की।
मंत्री ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत देहरादून के हरबर्टपुर और पिथौरागढ़ के डीडीहाट में खुलने वाले जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र कागजी कार्रवाई पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने टेंडरी प्रक्रिया जल्द से जल्द करने तथा निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री गुणवत्तता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खुलने से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों मदद मिलेगी। बैठक के दौरान मंत्री ने प्रदेश में बनने जा रहे सैनिक विश्राम गृहों के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग में रिक्त पदों की शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने के भी निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है। बल्कि उसकी यश और कीर्ति भी बढ़ रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूर्व सैनिकों शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। इस दौरान मंत्री ने सैन्य धाम निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र चौधरी, निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *