उत्तराखंड के इस जिले में सेक्स रैकेट चला रहा संचालक जब खुद बन बैठा ग्राहक ओर दो महिलाओं सहित खुद हो गया गिरफ्तार

रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कार में गलत हरकतें करते हुए दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी महिलाओं और युवतियों को बुकिंग पर ग्राहकों के पास भेजता था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

 

बृहस्पतिवार को एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार की शाम यूनिट प्रभारी बसंती आर्य मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ मोदी मैदान पहुंची। यहां खड़ी कार में एक व्यक्ति और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भगवान दास उर्फ अर्जुन निवासी रेहपुरा गनीमत बहेड़ी बरेली बताया। एक महिला ने अपना नाम भारती पत्नी गंगाराम निवासी दिनकरी थाना कैमरी जिला रामपुर और हाल निवासी सिडकुल ढाल ट्रांजिट कैंप और दूसरी ने अपना नाम पूजा यादव पत्नी छोटे यादव निवासी ग्राम सनसड़ा थाना मोहली सीतापुर जिला बाराबंकी और हाल निवासी पक्काखेड़ा रुद्रपुर बताया। इन तीनों के कब्जे से दो मोबाइल, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 3700 रुपये बरामद हुए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि भगवान दास लड़कियों को सप्लाई करने का काम लंबे समय से कर रहा था। वह बरेली से आवाजाही करता था। आरोपी महिलाओं ने अपनी इच्छा से अनैतिक देह व्यापार करने की बात कही। आरोपी की कार को भी दस्तावेज नहीं मिलने पर सीज किया गया है।

मोबाइल से भेजते थे ग्राहकों के पास फोटो
रुद्रपुर। आरोपी भगवान दास ग्राहकों के पास युवतियों और महिलाओं की अश्लील फोटो भेजता था। इसके बाद एक हजार से 1500 रुपये प्रति रात के लिए युवतियों को ग्राहकों के पास भेजा जाता था। आरोपी ने स्वीकारा कि वह शाम के समय एकांत में कार खड़ी कर ग्राहकों के फोन का इंतजार करता था। फोन आने और सौदा तय होने पर दस से 15 मिनट में ग्राहकों के पास महिलाओं को पहुंचा दिया जाता था।
पांच-पांच सौ रुपये में बुक की गईं महिलाएं
रुद्रपुर। भगवान दास ने बताया कि उसके साथ पकड़ी गई दोनों महिलाओं को उसने पांच-पांच सौ रुपये में बुक कर लिया था। काफी इंतजार के बाद भी ग्राहक नहीं मिलने पर वह खुद ही ग्राहक बन गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here