श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल: माॅर्डन इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी तकनीकों ने आसान किया गम्भीर बीमारियों का उपचार

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में प्रदेश की पहली एंडो वैक्स्क्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी ओपीडी का हुआ शुभारंभ

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल: एंडो वैक्स्क्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी में वैस्क्यूलर समस्याओं, खून की नसों की बीमारियों की जाॅच व उपचार, वैरीकोज वेन, नसों में खून का बहना, ब्लाॅक नसों को खोलना, लिवर सोरायसिस एवं लिवर कैंसर जैसी बीमारियों का परामर्श व उपचार किया जाएगा।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक दिवसीय सीएमई का आयोजन
माॅर्डन इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी तकनीकों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

 

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल:माॅर्डन इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी तकनीकों ने गम्भीर बीमारियों के उपचार को आसान बना दिया है। इन माॅर्डन तकनीकों ने मेडिकल साइंस व डाॅक्टरों के सामने उपचार की नई राहें बना दी हैं। इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी के द्वारा बिना चीरफाड किए कई गम्भीर बीमारियों का उपचार सम्भव है।

 

देहरादून।

माॅर्डन इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी तकनीकों ने गम्भीर बीमारियों के उपचार को आसान बना दिया है। इन माॅर्डन तकनीकों ने मेडिकल साइंस व डाॅक्टरों के सामने उपचार की नई राहें बना दी हैं। इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी के द्वारा बिना चीरफाड किए कई गम्भीर बीमारियों का उपचार सम्भव है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम (सी.एम.ई.) में आयोजित विशेषज्ञों ने यह बात कही।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रेडियो डाइगनोसिस एण्ड इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी विभाग की ओर से एक दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ आर.के.वर्मा, उप प्राचार्य डाॅ उत्कर्ष शर्मा, उप प्राचार्य पूनीत ओहरी, विशिष्ट अतिथि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सीएमई में विशेषज्ञ वक्ताओं ने इंटरनेशनल रेडियोलाॅजी की एडवांस तकनीकों पर मंथन किया। सीएमई में श्री महंत इन्दिरेश के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डाॅ पंकज अरोड़ा, कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ पंकज कुमार गर्ग, वरिष्ठ नैफ्रोलाॅजिस्ट डाॅ आलोक कुमार, डाॅ सीमा आचार्य, डाॅ जगदीश रावत, डाॅ अरविंद मक्कड़ ने पैनलिस्ट की भूमिका निभाई।
सीएमई के आयोजक व रेडियो डाइगनोसिस एण्ड इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी विभाग की इंटरवेंशनल शाखा के प्रमुख डाॅ प्रशांत शारडा ने कहा कि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर माॅर्डन इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी में बहुत काम हो रहा है। सीएमई के माध्यम से युवा डाॅक्टरों को नवीन आधुनिक माॅर्डन इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी तकनीकों को जानने व समझने का अवसर मिला। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ राहित शर्मा व डाॅ महेन्द्र बिंद ने सीएमई में प्रतिभाग करने वाले सभी डाॅक्टरों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सभी विभागों के डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में प्रदेश की पहलीएंडो वैक्स्क्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी ओपीडी का शुभारंभ
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने अस्पताल में एक और नई एंडो वैक्स्क्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी ओपीडी का शुभारंभ किया। एंडो वैक्स्क्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलाॅजी में वैस्क्यूलर समस्याओं, खून की नसों की बीमारियों की जाॅच व उपचार, वैरीकोज वेन, नसों में खून का बहना, ब्लाॅक नसों को खोलना, लिवर सोरायसिस एवं लिवर कैंसर जैसी बीमारियों का परामर्श व उपचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here