ख़बरदार कोरोना : भगत के आस पास भी मत भटकना, टिकट काटने से लेकर देने तक मे इनका इस बार महत्वपूर्ण रोल है

0
674

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड  में हम बात करेगे
उत्तराखंड के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की
उनकी एक फोटो खूब वायरल हो रही है
तो कहा जा रहा है कि
सार्वजनिक कार्यक्रम में बगैर मास्क लगाए शामिल होने पर विवादों में वे आ गए हैं।
जानकारी है कि भगत उत्तराखंड में शूट होने वाली एक फिल्म के मुहूर्त शॉट का क्लैप देने कुछ दिन पहले पहुंचे थे तो तस्वीरों
मै देखे जाने के बाद उन्होंने न तो मास्क लगाया था और न इस दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन किया गया।
बस फिर क्या था
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था की, ‘सैंया भए कोतवाल, तो डर काहे का।’

बता दे कि
इन दिनों उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
ओर पूरे राज्य में 7 हज़ार से अधिके केस आ चुके है
उत्तराखंड सरकार और स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि संक्रमण से बचने के लिए फेसमास्क अवश्य लगाएं और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें। इस सबके बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इससे बेपरवाह नजर आते हैं। पहाड़ी राज्य  को मालूम चला है कि
कुछ दिनों पहले वह हरिद्वार में बगैर मास्क लगाए नजर आए!


बहराल है कोरोना हाथ जोड़कर निवेदन है तुझ से इनको मत परेशान करना ये
प्रचंड बहुमत वाली सरकार की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है है बंशी धर भगत , इनको ठीक से पहचान लेना ,
ओर ये जिन जिन से मिले उनको भी कोरोना से दूर रखना ।
इनके पास भी महत्वपूर्ण पोजिशन है पावर है इस बार टिकट बाटने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका तय है
इसलिए कोरोना  इनके ओर इनके लोगो के आस पास भी मत भटकना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here