Thursday, October 9News That Matters

Tag: अनियंत्रित हो कर लगभग 200 मीटर खाई में गिर गई कार पति की दर्दनाक मौत पत्नी घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसा  : खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसा : खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल

उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल
अनियंत्रित हो कर लगभग 200 मीटर खाई में गिर गई कार पति की दर्दनाक मौत पत्नी घायल   टिहरी । दुख भरी खबर टिहरी कोटेश्वर से सामने आ रही है। यहॉ भासों गांव के समीप एक कार कोटेश्वर से देवप्रयाग जाते समय अनियंत्रित हो कर लगभग 200 मीटर खाई में गिर गई। इस कार में पति पत्नि सवार थे। कार के खाई में गिरने से दोनों घायल हो गयें। इस दौरान घटनास्थल पर ही चालक पवन कुमार उम्र 32 वर्ष मथुरा उत्तर प्रदेश की मृत्यु हो गई। वहीं घायल महिला प्रीति पत्नी पवन कुमार उम्र 25 वर्ष को हल्की चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुॅची पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से घायल को बौराड़ी लाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक फौज के सिग्नल कोर में नौकरी करता था, फिलहाल वह पटियाला में नौकरी में तैनात था।...