Sunday, August 31News That Matters

Tag: अब नीयत भी दिख गई

चेहरे का नक़ाब हटा, असलियत दिख गईभीड़ तो थी ही नहीं, अब नीयत भी दिख गई   

चेहरे का नक़ाब हटा, असलियत दिख गईभीड़ तो थी ही नहीं, अब नीयत भी दिख गई  

Uncategorized
  चेहरे का नक़ाब हटा, असलियत दिख गईभीड़ तो थी ही नहीं, अब नीयत भी दिख गई     आज की सबसे बड़ी खबर सदन में दिखा कांग्रेस का अमर्यादित व्यवहार कांग्रेसी नेताओं ने सदन की मर्यादा की तार-तार जनता के मुद्दों पर बोलने की बजाय कांग्रेस ने सदन को बनाया अखाड़ा सदन में पटकी टेबल, फाड़े कागज जनमुद्दे नहीं शोर-शराबा है कांग्रेस का हथियार सदन के भीतर कांग्रेस का हिंसक, अराजक व्यवहार 2014 के पंचायत चुनाव में जो अराजकता कांग्रेस ने शुरू की, वो उनके व्यवहार में आजतक शामिल है आपदा से जूझ रही जनता के जख्मों पर मरहम लगाने को गैरसैण पहुंची सरकार जनता के हितों के प्रति गंभीर। विपक्ष को जनसरोकारों से कोई लेना देना नहीं। जनता के मुद्दे उठाने की बजाय व्यक्तिगत स्वार्थ तक सीमित सदन में कांग्रेस का हिंसक और अराजक रवैया उनकी पुरानी कुप्रवृत्ति का प्रमाण है। जब सरकार आपदा पीड़ित ज...