नौ दिनों से चल रहे रेस्क्यू को मिली पहली कामयाबी, अब श्रमिकों तक पहुंचेगा प्रॉपर भोजन
उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन बिग अपडेट : सेकेंडरी लाइफ लाइन
6 इंच की पाइपलाइन मलवे को कर गई पार, पढ़े पूरी ख़बर
नौ दिनों से चल रहे रेस्क्यू को मिली पहली कामयाबी, अब श्रमिकों तक
पहुंचेगा प्रॉपर भोजन
सुरंग में फंसे श्रमिकों के जीवन की रक्षा के लिए 6 इंच की पाइपलाइन बनी लाइफलाइन
बिग ब्रेकिंग : अंदर फंसे श्रमिकों के जीवन को सुरक्षित बनाये रखने का भरोसा कई गुना बढ़ा, आज मिली पहली सफलता
सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान में आज एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। सुरंग के अवरुद्ध हिस्से में 6 इंच की पाइपलाइन बिछाकर सेकेंडरी लाइफ लाइन बनाने के लिए की जा रही ड्रिलिंग पूर्ण कर मलवे के आर पार 53 मीटर लंबी पाइपलाइन डाल कर इसके जरिये फंसे श्रमिकों तक खाद्य सामग्री पहुचाने की तैयारी की जा रही है।
आज सायं लगभग साढ़े चार बजे एनएचएआईडीसीएल के निदेशक अंशुमनीष खलखो,जिलाधिकारी अभिष...