Thursday, October 9News That Matters

Tag: अमृत महोत्सव

उत्तराखंड: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर   देश की इन सरहदो पर   तिरंगा फहराएगी सेना, माणा कैंप से दो दल रवाना

उत्तराखंड: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश की इन सरहदो पर तिरंगा फहराएगी सेना, माणा कैंप से दो दल रवाना

Featured, उत्तराखंड
उत्तराखंड: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश की इन सरहदो पर तिरंगा फहराएगी सेना, माणा कैंप से दो दल रवाना   आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत सेना के दो दल सतोपंथ और पनपतिया ग्लेशियर में तिरंगा फहराएंगे। रविवार को माणा कैंप से भारतीय सेना के दो दलों को कमांडिंग आफिसर कर्नल हेमंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों टीमों में 25-25 सदस्य शामिल हैं।    ट्रेकिंग के लिए रवाना होने वाला एक दल माणा से लक्ष्मी वन, सूर्य कुंड होते हुए सतोपंथ ग्लेशियर पहुंचेगा। जबकि दूसरा दल माणा से पनपतिया ग्लेशियर पहुंचकर तिरंगा फहराने के बाद रुद्रप्रयाग पहुंचेगा। यह रूट छह दिन का होगा।   दलों को रवाना करने के दौरान सेना के ऑफिसर कमांडिंग कर्नल हेमंत कुमार ने बताया कि दल का मुख्य उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की सरहद पर ति...