
अल्मोड़ा: युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से 19 वर्षीय युवती की हत्या
अल्मोड़ा: युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से 19 वर्षीय युवती की हत्या
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र के एक गांव में युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर पेट में चाकू घोंपकर एक युवती (19) की हत्या कर दी है। हत्या के बाद स्कूटी से भागे युवक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालात में जंगल के पास मिले युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धौनीगाड़ निवासी दीपक सिंह भंडारी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती बृहस्पतिवार दिन में घर पर थी। पिता की गांव में ही चाय की दुकान है। घटना के वक्त वह दुकान में थे जबकि मां घास काटने के लिए जंगल गई हुई थी। घर में 85 वर्षीय दादी और युवती ही थे। दादी को दिखाई नहीं देता है। बताया जाता है कि आरोपी दीपक सिंह भ...