
दुखद खबर रात की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा पीआरडी जवान गधेरे में बह गया
अल्मोड़ा चौखुटिया रात की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा पीआरडी जवान तड़के सुबह करीब सवा चार बजे उफनाए नागाड़ गधेरे में बह गया है। उसकी स्कूटी आपुण बाजार से कुछ दूरी पर रामगंगा नदी के निकट मिली है। काफी खोजबीन के बाद भी जवान का पता नहीं चला। अल्मोड़ा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है
ग्राम पंचायत सोनगांव निवासी राकेश किरौला (24) पुत्र मोहन सिंह किरौला पीआरडी में तैनात हैं । सुबह लोगों ने उसकी स्कूटी (यूके01सी7131) आपुण बाजार से लगे नागाड़ गधेरे के कुछ दूर रामगंगा नदी के निकट देखी। गधेरा पूरे उफान पर था।
जवान के गधेरे को पार करते समय बहने की आशंका जताई गई। जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल, तहसीलदार हेमंत मेहरा, पुलिस और राजस्व कर्मियों ने युवक की भिकियासैंण तक तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला। तहसीलदार हेमंत मेहरा ने ...