Tuesday, February 4News That Matters

Tag: आज भी निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित

नियुक्ति की आस 26 दिनों से लगातार, आज भी निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित

नियुक्ति की आस 26 दिनों से लगातार, आज भी निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
*नियुक्ति की आस में आज भी निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित*   पिछले 26 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय में आंदोलनरत डायट डीएलएड प्रशिक्षित आज भी धरने पर डटे रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षितों ने सर्वप्रथम निदेशालय परिसर में नारे बाज़ी के साथ अपनी मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाया।     मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और विभाग द्वारा दिये गए सकरात्मक आश्वासन के बाद भी सभी डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित 'आश्वासन नही नियुक्ति दो' के नारे के साथ 1 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं । 1 सितम्बर को लगे कोर्ट केस की सुनवाई के परिणाम से आदोंलन की दशा व दिशा निर्धारित की जाएगी।*   चकराता से आये डायट डीएलएड प्रशिक्षित मुकेश चौहान ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमारे लिए नियुक्ति ही सबसे बड़ा त्योहार है। सरकार को च...