Thursday, October 30News That Matters

Tag: आपदा के बाद भी 100 फीसदी काेरोना वैक्सीनेशन वाला उत्तराखंड का पहला गांव बना मवानी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का 100 फीसदी काेरोना वैक्सीनेशन वाला पहला गांव बना मवानी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का 100 फीसदी काेरोना वैक्सीनेशन वाला पहला गांव बना मवानी

Featured, उत्तराखंड, पिथौरागढ़
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का 100 फीसदी काेरोना वैक्सीनेशन वाला पहला गांव बना मवानी     उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला पहला गांव बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बदहाल रास्तों के बीच नौ किमी की पैदल दूरी नापकर मवानी दवानी गांव पहुंची और ग्रामीणों का टीकाकरण किया। मवानी दवानी को छोड़कर अब तक किसी भी आपदा प्रभावित गांव में 100 फीसदी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है।   बंगापानी क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी सीमांत जनपद का पहला गांव बन गया है, जहां हर पात्र व्यक्ति को टीका लग गया है। इस गांव ने 100 फीसदी वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है। ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने बताया कि गांव के 18 साल से अधिक उम्र के 262 पुरुष, 240 महिला एवं तीन दिव्यांग सहित 505 लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन किया...