
आप ने शुरू किया “विकास पगली गौ” हैश टैग अभियान,जनता से जर्जर पुलों के वीडियो और सेल्फी लेने की अपील
*आप का बीजेपी पर निशाना,बूथ मजबूत पर ध्यान,पुलों के हालात कमजोर,5 सालों में 32 पुल हुए धराशायी - नवीन पिरशाली,आप प्रवक्ता*
आप ने शुरू किया "विकास पगली गौ" हैश टैग अभियान,जनता से जर्जर पुलों के वीडियो और सेल्फी लेने की अपील
*लो0नि0वि मंत्री से इस्तीफे की मांग समेत कल प्रदर्शन करेंगे आप कार्यकर्ता- नवीन पिरशाली,आप प्रवक्ता*
देहरादून
आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आज एक प्रेसवार्ता करते हुए राज्य सरकार पर जबरन लोगों की जान के साथ खिलवाड करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल सहित ऋषिकेश को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला रानीपोखरी के जाखन नदी पर बना पुल टूट शासन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही से टूट चुका है और इसका सबसे बडा कारण है अवैध खनन जिसकी तस्दीक खुद वहां के ग्रामीण करते हैं ,जो रात दिन जेसीबी और डंपर के शोर से परेश...