
सीएम तीरथ को चुनौती देंगे कर्नल कोठियाल,आप पार्टी से गंगोत्री विधानसभा सीट पर लड़ेंगे उपचुनाव
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यानी, उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट के लिए चुनौती दी है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट पर चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल, मुख्यमंत्री के खिलाफ ताल ठोकेंगे। वही, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सितंबर तक चुनाव अनिवार्य रूप से लड़ने की बात का जिक्र किया है, साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री में यदि हिम्मत है तो वह ग...