Wednesday, March 12News That Matters

Tag: आबकारी ने छापा मारकार ठोका जुर्माना

गढ़वाल में  शराब की दुकान में जमकर हो रही थी ओवररेटिंग,आबकारी ने छापा मारकार ठोका जुर्माना

गढ़वाल में शराब की दुकान में जमकर हो रही थी ओवररेटिंग,आबकारी ने छापा मारकार ठोका जुर्माना

Featured, उत्तराखंड, खबर अपराध जगत से, पहाड़ की बात, पौड़ी
आबकारी महकमे की टीम ने एकेश्वर बाजार में दबिश देकर ढाई पेटी अवैध शराब सहित बीस लीटर कच्ची बरामद की है। जबकि नौगांवखाल शराब की दुकान में ओवरेटिंग पाए जाने पर दुकान का चालन कर दिया गया है। अवैध शराब के मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने महकमे की बैठक में छापेमारी को बढ़ाते हुए अवैध शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी राजेंद्र ने बताया है कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर एकेश्वर बाजार में दबिश दी।   यहां कुलदी से 56 पव्वे, प्रमोद से 62 पव्वे सहित सत्येंद्र से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकार एक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान की अगुवाई वाली टीम ने नौगांवखाल शराब की दुकान में ओवरेटिंग भी पकड़ी। जिस पर दु...