
इरादों के साथ ही जुबान के भी पक्के हैं सीएम त्रिवेंद्र
इरादों के साथ ही जुबान के भी पक्के हैं सीएम त्रिवेंद्र
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जाते हुए अब किसी को गैरसैंण-दीवालीखाल-भराड़ीसैंण वाली तंग सड़क नहीं अखरेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने वादे पर तुरंत एक्शन लेते हुए दीवालीखाल से भराड़ीसैंण सड़क को डबल लेन करने के लिए तकरीबन 8.53 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही यह सड़क डबल लेन हो जायेगी। इस कदम से गैरसैण को लेकर मुख्यमंत्री का नजरिया और भी स्पष्ट हो गया है। यह भी साफ हो गया है कि सीएम त्रिवेंद्र अपने इरादों के साथ जुबान के भी पक्के हैं।
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने 4 मार्च 2020 को भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बड़ा निर्णय लेते हुए गैरसैण को राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी। उस वक्त उन्होंने क्षेत्र में आवाजाही समेत तमाम ढांचागत सुविधाओं को दुरुस्त करने का वादा ...