Thursday, July 17News That Matters

Tag: उत्तरकाशी के जखोल से देहरादून जा रही उतराखंड

चालक ने सूझबूझ के चलते बस दुर्घटना होने से बचाई 20 सवारियां भी थी सवार

चालक ने सूझबूझ के चलते बस दुर्घटना होने से बचाई 20 सवारियां भी थी सवार

Featured, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, देहरादून, पहाड़ की बात
उत्तरकाशी के जखोल से देहरादून जा रही उतराखंड परिवहन निगम की बस जखोल गांव के पास दुर्घटना होने से बाल- बाल बच गई। चालक की सूझबूझ के चलते बस दुर्घटना होने से बच गई और सवार सभी 20 सवारियां सुरक्षित बस से बाहर निकल पाई। सोमवार सुबह सात बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07-पीए 3525 जखोल से देहरादून की ओर आ रही थी बस जखोल से कुछ दूर स्थित पांव गांव तक पहुंचने वाली थी कि इसी दौरान से पहाड़ी से भूस्खलन हो गया और बस से जा टकराया। जिससे बस गहरी खाई की ओर खिसकने लगी। इसी चालक ने सूझबूझ दिखाई खतरे को भांपकर बस को आगे बढ़ा ऊपर चटान की तरफ मोड़ दिया। घटना इस कदर भयावह थी कि कुछ देर सवारियों की सांसें थम गई। बस में सवार गंगा सिंह रावत ने बताया कि पंचगांई पट्टी के सांकरी-जखोल क्षेत्र में गत तीन दिन से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से मोटर मार्ग पर कई जग...