
उत्तराखंड:पुलिस को देखकर किडनैपर ने किशोरी के सिर पर रख दिया लोडेड पिस्टल
उत्तराखंड:पुलिस को देखकर किडनैपर ने किशोरी के सिर पर रख दिया लोडेड पिस्टल
खबर उधम सिंह नगर से
बता दे कि सितारगंज : नानकमत्ता से किशोरी को पिस्टल के दम पर अगवा करने वाले आरोपित ने पुलिस टीम को देख किशोरी के सिर पर लोडेड पिस्टल रख दिया।
जिसके बाद पुलिस ने सक्रिता दिखाते हुए आरोपित के मंसूबों के नाकाम कर दिया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी, पिस्टल, कारतूस बरामद किया है।
वहीं किडनैपर द्वारा किशोरीे के साथ दुष्कर्म करने का भी मामला सामने आया है।
जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी कर दी है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर जोशी ने बताया कि 11 सितम्बर को भरत सिंह पुत्र कुंदन सिंह रावत निवासी जसवंत चीनीमिल थाना टीपीनगर मेरठ नाबालिग को छेडख़ानी के बाद अगवा कर ले गया था।
पुलिस ने भरत सिंह को हिरासत में ले लिया। वहीं आरोपित...