Friday, March 14News That Matters

Tag: उत्तराखंड की अगलाड़ नदी में मनाये जाने वाला मौण मेला स्थगित

उत्तराखंड की अगलाड़ नदी में मनाये जाने वाला मौण मेला स्थगित

उत्तराखंड की अगलाड़ नदी में मनाये जाने वाला मौण मेला स्थगित

Featured, उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल, पहाड़ की बात
रिपोर्टर सुनील सोनकर मसूरी के पास टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत अगलाड़ नदी में हर साल जून महीनें में आयोजित होने वाला मौण मेला कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गया है व पिछले साल भी कोरोना को लेकर मौण मेले को स्थगीत किया गया था। बता दें कि मौण मेले का आयोजन हर साल जून के अंत में यमुना की सहायक नदी अगलाड़ के तट पर होता है, जिसमें जौनपुर, जौनसार, व रवाईं घाटी से हजारों की संख्या में लोग इस मेले में आकर प्रतिभाग कर ग्रामीण सामूहिक रूप से नदी में उतर कर मछलियां पकड़ते थे।।लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए और सावधानियों को मद्देनजर रखते हुए इस आयोजन को इस वर्ष भी स्थगित कर दिया गया है। मौण मेला विकास समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते मौण मेला स्थगित कर दिया गया था और इस वर्ष भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया...