Friday, October 10News That Matters

Tag: उत्तराखंड की जनता औऱ शासन में है केवल एक कॉल का फासला

उत्तराखंड की जनता औऱ शासन में है केवल एक कॉल का फासला, सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करती त्रिवेंद्र सरकार

उत्तराखंड की जनता औऱ शासन में है केवल एक कॉल का फासला, सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करती त्रिवेंद्र सरकार

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड की जनता औऱ शासन में है केवल एक कॉल का फासला, सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करती त्रिवेंद्र सरकार -शासन को डिजीटल प्लेटफार्म से जोड़ उत्तराखंड में बनाया सुशासन -त्वरित जानकारी मिलने के साथ शिकायतों का हो रहा त्वरित समाधान देहरादून। प्रदेश की जनता को स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन को त्रिवेंद्र सिंह सरकार के बीते लगभग चार साल की प्रमुख उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इस अवधि में सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शासन को डिजीटल प्लेटफार्म से जोड़ प्रदेश की जनता को सुशासन देने का काम किया है। सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाइन 1905, सेवा का अधिकार, ट्रांसफर एक्ट, ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस और ई-पंचायत से प्रदेश की कार्य संस्कृति में सुधार लाया गया है। सभी सुखी हो, निरोगी हो, सबका कल्याण हो यही शासन व्यवस्था का ध्येय है। इसी को ध्यान में रखते हुए त...