Thursday, March 13News That Matters

Tag: उत्तराखंड: गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात की तो हो जाएगा मोबाइल सीज

उत्तराखंड: गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात की तो हो जाएगा मोबाइल सीज , अब यहां  के 169 जगहों पर लगे कैमरों से  होगा ई चालान

उत्तराखंड: गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात की तो हो जाएगा मोबाइल सीज , अब यहां के 169 जगहों पर लगे कैमरों से होगा ई चालान

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड: गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात की तो हो जाएगा मोबाइल सीज , अब यहां के 169 जगहों पर लगे कैमरों से होगा ई चालान   परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से अब उन मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है जो अपराध लोग सामान्यता रोजाना सड़क पर करते हैं इसी क्रम में वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर पूरे शहर में कार्रवाई की गई पहले दिन 13 चालक इस अपराध में पकड़े गए और उनका मोबाइल फोन 24 घंटे के लिए सीज कर दिया गया उनके वाहन का भी चालान काटा गया आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि जिनके मोबाइल सीज किए गए 24 घंटे बाद आरटीओ ऑफिस से मोबाइल वापस मिलेगा इससे पहले संबंधित वाहन चालक को 2000 जुर्माना राशि के साथ एक माफीनामा भी जमा कराना होगा माफीनामा में लिखा जाएगा कि वही अपराध दुबारा नहीं करेगा यह प्रक्रिया पूरी ...