
उत्तराखंड: चमोली जिले की बेटी डोनल बिष्ट दिखाई देंगी रिएलिटी शो बिग बॉस में जानिए उनके बारे में
उत्तराखंड: चमोली जिले की बेटी डोनल बिष्ट दिखाई देंगी रिएलिटी शो बिग बॉस में जानिए उनके बारे में
रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में उत्तराखंड के चमोली की डोनल बिष्ट भी नजर आएंगी। डोनल का बिग बॉस में जाना तय हो गया है। वे टेलीविजन और वेब सीरीज की दुनिया का चिर-परिचित चेहरा हैं। डोनल बिग बॉस के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। जब से उनके बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबर मिली है, हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। डोनल बिष्ट मूलरूप से उत्तराखंड के चमोली की रहने वाली हैं। वो टेलीविजन और वेब सीरीज की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले डोनल एक न्यूज चैनल में बतौर जर्नलिस्ट काम कर रही थीं।
डोनल ने डीडी नेशनल और चित्रहार (2015) को भी होस्ट किया है। डोनल सबसे पहले टीवी शो एयरलाइंस में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें “ट्वि्स्ट वाला लव” में लीड रोल मिला। जिसमें ...