Tuesday, February 4News That Matters

Tag: उत्तराखंड:  बाइक व कैंटर टक्कर में  16 वर्षीय किशोर की मौत

उत्तराखंड:बाइक व कैंटर टक्कर में 16 वर्षीय किशोर की मौत, दोस्‍त की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड:बाइक व कैंटर टक्कर में 16 वर्षीय किशोर की मौत, दोस्‍त की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, नैनीताल
 उत्तराखंड:  बाइक व कैंटर टक्कर में  16 वर्षीय किशोर की मौत, दोस्‍त की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम   उत्तराखंड के सितारगंज में बाइक व कैंटर की टक्कर में बाइक सवार  की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया । पुलिस ने बाइक व कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि कैंटर चालक फरार हो गया। मृतक के चाचा सूरज भारती ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे लक्ष्मी झाला निवासी मूल बरेली स्थित नवाबगंज निवासी मृतक विवेक पुत्र राजू उम्र 16 साल घर में बिना बताए गांव के ही अपने मित्र सोहन सिंह पुत्र करमजीत सिंह उम्र साल 16 के साथ बाइक से सितारगंज की ओर गया था। शाम करीब 7:00 बजे सितारगंज से सिडकुल की ओर आते वक्त सिडकुल रोड स्थित ट्रक यूनियन के पास विवेक बाइक का विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर वाहन संख्या यूके 06 स...