उत्तराखंड: भाई की डांट से गुस्साए युवक के सिर पर सवार हुआ खून, तलवार से की थी मां, भाई व गर्भवती भाभी की हत्या
उत्तराखंड: भाई की डांट से गुस्साए युवक के सिर पर सवार हुआ खून, तलवार से की थी मां, भाई व गर्भवती भाभी की हत्या
उत्तराखंड के नई टिहरी में गजा तहसील के गुमाल गांव में सात साल पहले एक मामूली विवाद में आरोपी संजय सिंह ने परिवार के तीन सदस्यों का बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए थे।
उस वक्त दिनभर की कवायद के बाद कमरे में कैद अभियुक्त को जब पुलिस ने रात को गिरफ्तार किया, तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अभियुक्त तब से जेल में ही बंद है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बुधवार को न्यायालय ने अभियुक्त को मृत्युदंड की सजा सुनाई।
13 दिसंबर 2014 को गुमालगांव में तब दहशत का माहौल बना गया था, जब एक सिरफिरे ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे की जो कहानी बताई गई थी, वह एक मामूली विवाद था। ग्रामीणों के मुत...