Friday, March 14News That Matters

Tag: उत्तराखंड: में अब स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये यहां लगेगा GPS

उत्तराखंड: में अब स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये यहां लगेगा GPS,  उठाया जा रहा बड़ा कदम कदम

उत्तराखंड: में अब स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये यहां लगेगा GPS, उठाया जा रहा बड़ा कदम कदम

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
उत्तराखंड: में अब स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये यहां लगेगा GPS, उठाया जा रहा बड़ा कदम कदम   उत्तराखंड में अब विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूली बस व वैन में जीपीएस लगाया जाएगा। इससे यह पता चल सकेगा कि स्कूल बस व वैन किस रास्ते पर जा रहे हैं और इन्हें पूरे सफर में कितना समय लग रहा है। परिवहन मंत्री ने इसके लिए सचिव शिक्षा को सभी स्कूलों में दिशा-निर्देश भेजने को कहा है। प्रदेश में इस समय तकरीबन पांच हजार से अधिक स्कूली बस और तकरीबन इतनी ही संख्या में वैन संचालित हो रही हैं। कोरोना के कारण अभी इनका बहुत अधिक संचालन नहीं हो रहा था। अब जैसे-जैसे स्कूल खुल रहे हैं, बसों व वैन का संचालन शुरू हो रहा है। स्कूली बसों को टैक्स में कुछ छूट भी दी जाती है। देखने में यह आया है कि कई बार स्कूली बसों व वैन आफ रूट हो जाती हैं। यानी विभाग से छूट लेने के बाद इन वाहनों का प्रयोग व...