
उत्तराखंड में आज 680 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि देहरादून 307 नैनीताल 87 सहित पूरी कोरोना अपडेट रिपोर्ट
Featured, Uncategorized, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
देहरादून -
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।
राज्य में आज 680 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 77573
प्रदेश में अभी तक 70288 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 90.61 प्रतिशत
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5176 एक्टिव केस।
राज्य में अभी तक 1281 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 1331483 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
16338 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।
जबकि आज 12045 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 13727 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर.........
देहरादून - 307
नैनीताल - 87
अल्मोड़ा - 50...