उत्तराखंड में किसान ने उगाया ब्लैक राइस मतलब मणिपुर और असम में उत्पादित होने वाला ब्लैक राइसअब उत्तराखंड में भी बड़े पैमाने पर पैदा हो सकेगा पूरी रिपोर्ट
उत्तराखंड में किसान ने उगाया ब्लैक राइस मतलब
मणिपुर और असम में उत्पादित होने वाला ब्लैक राइसअब उत्तराखंड में भी बड़े पैमाने पर पैदा हो सकेगा पूरी रिपोर्ट
जी हा
मणिपुर और असम में उत्पादित होने वाला ब्लैक राइस यानी काला धान अब उत्तराखंड में भी बड़े पैमाने पर पैदा हो सकेगा। राज्य के प्रगतिशील काश्तकार नरेंद्र सिंह मेहरा को हलद्वानी गौलापार में काला धान उगाने में सफलता मिली है। औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण काले चावल की बाजार में भी खूब मांग भी है।
बता दे कि
आमतौर पर बाजार में सामान्य चावल की कीमत 25 से 150 रुपए प्रति किलो तक होती है, जबकि ब्लैक राइस का भाव 250 रुपये प्रति किलो से शुरू होता है। यदि इसका जैविक तरीके से उत्पादन किया जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 600 रुपए प्रति किलो तक आसानी से बिक जाता है।
किसान नरेंद्र मेहरा ने छत्तीसगढ़ से 150 ग्राम बीज मंगाकर पहली बार उत्तरा...