
युवा हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में नया साल लाया है बंपर भर्तियों की सौगात
Featured, Uncategorized, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
युवा हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में नया साल लाया है बंपर भर्तियों की सौगात
देहरादून । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल 2021 में 4 हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। चयन आयोग ने जून-जुलाई तक चयन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, लगभग 2 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 3 बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें एलटी शिक्षकों के 1431 पद, स्नातक स्तर की 854 व कनिष्ठ सहायक के 746 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इसके अलावा विभिन्न विभागों में एक हजार पदों की चयन प्रक्रिया पूरी की जानी है। नए साल में चयन आयोग इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित कर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहा है।
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि नए साल में लगभग चार हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं...