Tuesday, February 4News That Matters

Tag: उत्तराखंड: यहाँ STF की बड़ी कार्यवाही

उत्तराखंड: यहाँ STF की बड़ी कार्यवाही,गुलदार की खाल और दांत संग दो गिरफ्तार

उत्तराखंड: यहाँ STF की बड़ी कार्यवाही,गुलदार की खाल और दांत संग दो गिरफ्तार

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, खबर अपराध जगत से, नैनीताल, पहाड़ की बात
उत्तराखंड: यहाँ STF की बड़ी कार्यवाही,गुलदार की खाल और दांत संग दो गिरफ्तार ख़बर उत्तराखंड से उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स टीम द्वारा भवाली नैनीताल वन प्रभाग के फारेस्ट में वन्य जीव तस्करों पर कार्यवाही करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। टीम को उनके कब्जे से एक लैपर्ड खाल व 03 दांत बरामद हुए हैं।जिसमें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत धारा 9, 39, 49बी, 50, 51 मामला दर्ज किया गया है। ये सभी कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व कोतवाली भवाली की एक संयुक्त टीम ने की पकड़े गए आरोपी अनिल कुमार जोशी व विनोद कुमार आर्या को मुखबिर की सूचना पर भवाली थाना क्षेत्रार्न्तगत सेनोटोरियम के पास से गिरफ्तार किया गया पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल व 03 लेपर्ड दाँत बरामद किये हैं। द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बरामद ख...