
उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से किया दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
रुड़की: एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। युवती ने दबाव डाला तो युवक ने उसे धोखे से दिल्ली भेज दिया। युवती किसी तरह से भटकती हुई रुड़की पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस अब इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का आरोप है कि गांव का ही एक युवक एक दिन उसके घर आ धमका। उस समय घर पर कोई नहीं था। युवती का आरोप है कि युवक ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने उसके खिलाफ कार्रवाई कराने की धमकी दी तो उसने शादी का आश्वासन दिया। उसकी बातों में आकर युवती ने अपने स्वजन को भी यह बात नहीं बताई। इसके बाद युवक कई बार उसके साथ शादी के नाम पर दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने कहा कि वह घर से भाग कर दिल्ली में शादी करेंगे। उसकी बातो...