
उत्तराखंड: के लिए गौरव का पल, उत्तराखण्ड पुलिस के CO Cyber को मिला Best Cyber Cop का अवार्ड
प्रदेश के लिए गौरव का पल, उत्तराखण्ड पुलिस के CO Cyber को मिला Best Cyber Cop का अवार्ड*
*Data Security Council Of India द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16th DCSI Excellence Awards -2021 में देश से चयनित 03 सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops में उत्तराखण्ड राज्य को मिला स्थान।*
*विगत दिनों Data Security Council Of India द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16 DCSI Excellence Awards -2021हेतु देश के 03 सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops के चयन के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश भर के सभी राज्यो के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उत्तराखण्ड राज्य से श्रीमान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर व एसटीएफ एसएसपी के पर्यवेक्षण में श्री अंकुश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राईम स्पेशल टास्क फोर्स को प्रतिभाग व कार्यो को प्रदर्शित किये जाने हेतु नामित किया गया । उक्त कार्यक्रम में देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 ...